लोकबंधु हॉस्पिटल में अभी तक तो कुछ भ्रष्ट्र चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में दवावों की उपलब्धता के बाद भी मरीज को बाहर की दवाएं लिखकर उनकी जेब ढीली की जाती रही है, किन्तु अब तो कुछ सिंडिकेट के लोगों ने अस्पताल में अपनी सक्रियता बढ़ाकर इलाज का पूरा ठेका तक लेने लगे हैं।
सूत्रों की माने तो सर्जरी के मरीजों अथवा तीमारदरों को डॉक्टर साहब के नाम बिना चढ़ावा चढ़ाये सर्जरी करवाना संभव ही नहीं है।
बताया तो यह जा रहा है वार्ड बॉय के भेष में वसूली गैंग के सदस्य मरीज के ऑपरेशन थिएटर में पहुंचते ही तीमारदारों को डरा धमका कर बाथरूम में लेजाकर धन की वसूली करते हैं ऊपर से चाय पानी का खर्चा अलग से।
अस्पताल में इतना सब कुछ हो रहा है किंतु ईमानदारी का चोला पहने अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी गणों को इस बात की भनक ही नहीं है।