डीसीपी मध्य रवीना त्यागी, एडीसीपी मनीषा सिंह और एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह के निर्देशन में काम कर रही अमीनाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता।कुमार ट्रेडर्स में चोरी करने वाली दो शातिर महिला चोर चढ़ी अमीनाबाद पुलिस के हत्थे। मध्य प्रदेश की रहने वाली मां और बेटी ने मिलकर कुमार ट्रेडर्स सुनार की दुकान में की थी दो तोले हार की चोरी। दो तोले हार के साथ अमीनाबाद पुलिस ने मां बेटी को किया गिरफ्तार।गिरफ्तार मां बेटी के विरुद्ध लखनऊ के थाना कृष्णा नगर में दर्ज है पूर्व में मुकदमा।
पुलिस की गिरफ्त में आई मां बेटी के विरुद्ध रायबरेली में NDPS में अलीगढ़, सीतापुर और सहारनपुर में चोरी के दर्ज है मुकदमे। मां बेटी के विरुद्ध लखनऊ में दो अन्य जनपदों के चार मुकदमे समेत आधा दर्जन मुकदमे है दर्ज। SHO अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद के मार्गदर्शन में काम कर रही पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमीनाबाद थाने के एसआई बेचू सिंह यादव, आशीष सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अजीत राय और महिला कांस्टेबल पूनम गौड़ शामिल रहे।