लखनऊ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान के बाद से ही अभी भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश अब शुरू हुआ पोस्टर वार! समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने लगाया पोस्ट
1090 चौराहे पर लगाया पोस्टर
राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तौकीद खान गुर्जर ने लगाया पोस्ट! अखिलेश यादव की फोटो लगाकर लिखा हक है दम है अंबेडकर है तो हम हैं! समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर भी लगाया गया है पोस्टर!बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर का अपमान पड़ेगा भाजपा को भारी! समाजवादी पार्टी बाबा साहब के अपमान को नहीं करेगी बर्दाश्त।युवा नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी तौकीद ख़ान गुज्जर ने खोला मोर्चाउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे समेत कई जगहों पर लगाए “हक़ है,दम है अम्बेडकर हैं,तो हम हैं” लिखे हुए पोस्टर।बाबा साहब के बारे में विवादित बयान के बाद से अमित शाह की तश्वीरें उत्तर प्रदेश में भाजपा के तमाम कार्यक्रमों से पहले ही ग़ायब हैं।समाजवादी पार्टी अब अमित शाह समेत बाबा साहब और PDA विरोधी पूरी भाजपा को ही देश की राजनीति से ग़ायब करने की तैयारी में है।बाबा साहब का अपमान,नहीं सहेगा मेरा भारत महान!