सिविल कोर्ट के सामने सड़क पर पत्रकार पर चाकू से जानलेवा हमला, काला कोट पहने दर्जनों वकील के भेस में गुंडों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला! पहले भी कुछ दिन पहले पत्रकार सत्येंद्र शर्मा पर और परिवार पर हो चुके हैं जान लेवा हमला!
सिविल कोर्ट से तारीख लेकर बाहर निकलते ही दर्जनों वकील के भेस गुंडों ने किया जानलेवा हमला, सिविल कोर्ट में तीसरी मंजिल पर रूम नंबर 315 में लगी थी तारीख ! कोर्ट में मौजूद बाबू ,क्लर्क,या किसी अन्य कर्मी ने कोर्ट के अंदर से विपक्षियों को दी थी मेरे आने की सूचना! सिविल कोर्ट के बाहर घात लगाए बैठे विपक्षी रमेश उर्फ टिंकू,रामेश्वर दयाल, राहुल यादव, सूर्या उर्फ रैना और दर्जनों तथा कथित काला कोट पहने गुंडों ने किया चाकू और तमंचे से हमला । हमलावर मुझे गोली मारने को कह रहे थे । योगी जी एक पत्रकार को जान का खतरा बना हुआ है। कमिश्नर साहब ऐसे गुंडा वकीलों पर कार्रवाई करें नहीं तो कोई भी फरियादी कोर्ट आना बंद कर देगा।