2 मिनट 46 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत ही एक डायलॉग के साथ होती है “माता पिता का कर्म होता है बच्चों को पालना और बच्चों का धर्म होता है मां बाप को संभालना” जिससे सुनकर ऑडियंस काफी कनेक्ट कर पाई है। मूवी का टाइटल ही है “अपने ही देते हैं अपनो को वनवास” जिसे साफ पता चलता है कहानी रिश्तों की सही परिभाषा समझाएगी। स्टोरी बनारस शहर की दिखाई गई है। ट्रेलर देखने से तो यही लग रहा है पहला हॉफ काफी मजेदार होने वाला है कॉमेडी,लव सब कुछ देखने को मिलेगा लेकिन इसके बाद की जो स्टोरी सामने आती है जिस तरीके का मोड दिखाया जाता है वो सभी को इमोशनल कर देगा। इस फिल्म में रिश्तों का असली मतलब समझाने की कोशिश की गई है। अब ये दर्शकों को कितना पसंद आएगी ये तो मूवी रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा।
कमाल की एक्टिंग
बात करें एक्टर्स की की तो इस मूवी में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा , ओर सिमरत कौर देखने को मिलेंगे। नाना पाटेकर ने हमेशा से ही अपनी एक्टिंग से अलग छाप छोड़ी है। वहीं बात करें उत्कर्ष की तो अभी हाल ही में उन्होंने गदर 2 से अपनी एक्टिंग से सभी दशकों का दिल जीत लिया था और सिमरत कौर ने भी बहुत अच्छा अभिनय किया था और इस मूवी में भी सभी ने अपना रोल बखूबी निभाया है।
कब और कहां देखें मूवी
ये मूवी को डायरेक्ट किया है अनिल शर्मा ने, इन्होंने ही गदर 2 को भी डायरेक्ट किया था जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म की रिलीज़ डेट फाइनल हो चुकी है ये मूवी 20 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी जाएगी।