महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के मौके पर संगम नोज पर भगदड़ मच गई। हादसे में कुछ लोगों की मौत की सूचना आ रही है। कई घायल अस्पताल में हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि संगम नोज पर जाने का प्रयास न करें। जहां हैं वहीं स्नान कर लें।
प्रयागराज महाकुंभ में रात एक बजे के करीब भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक एक रेला आया और भगदड़ मच गई। दर्जन भर लोगों की मौत की सूचना आ रही है। हालांकि प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। हादसे में घायल कई लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर स्थिति अब नियंत्रण में और सामान्य बताई जा रही है। इस बीच सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि संगम नोज पर जाने का प्रयास न करें। जहां हैं वहीं स्नान कर लें।