अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा – 2 जबसे रिलीज़ हुई है तबसे ही दिन व दिन नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है और इसके साथ की कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ रही हैं। फिल्म में सिर्फ 6 दिनों में 1002 करोड़ रुपए की कमाई की है और सबसे कम समय में 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श की माने तो पुष्पा 2 ने मंगलवार को हिंदी वर्जन में अब तक 375 करोड़ रुपए की कमाई की हैऔर हो सकता है शुक्रवार तक ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाए।
एक इंटरव्यू के दौरान ट्रेड एक्सपर्ट आमिर अंसारी ने पुष्पा 2 की सफलता के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि पुष्पा- 2, अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म दंगल ने वर्ल्डवाइड 2070 करोड़ का कलेक्शन किया था।
पुष्पा – 2 को चीन में रिलीज़ नहीं किया गया है जिसको लेकर ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल कहते हैं कि पुष्पा-2 चीन में रिलीज हुए बिना फिल्म दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ देगी।
कई मूवी के तोड़े रिकॉर्ड
पुष्पा 2 ने राजमौली की RRR, शाहरुख की जवान और हिंदी वर्जन में KGF- 2 जैसी फिल्म के भी रिकॉड तोड़े हैं।
इन भाषाओं में किया गया रिलीज़
‘पुष्पा-2’ को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी इन 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है। अल्लू अर्जुन एक बार फिर से पुष्पाराज के किरदार में नज़र आएंगे वहीं रश्मिका मंदाना भी श्रीवल्ली बनकर दर्शकों के दिल पे राज करेंगी। बात करें फिल्म की कहानी की तो वो शानदार है और एडिंग तो और जबरदस्त है। इसी वजह से ऑडियंस फिल्म को काफी पसंद कर रही है।